एसएसबी के 35वीं वाहिनी ने मनाया 61वां स्थापना दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीमांत मुख्यालय में आयोजित सशस्त्र सीमा बल का 61वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का किया गया सीधा प्रसारण
गिरिडीह। गिरिडीह स्थित मुख्यालय स्थित 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का 61वां स्थापना दिवस शुक्रवार को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें वाहिनी के सभी अधिकारियों व कार्मिकों ने भाग लिया। इस दौरान पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी स्थित सीमांत मुख्यालय में आयोजित सशस्त्र सीमा बल का 61वां स्थापना दिवस कार्यक्रम सीधा प्रसारण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सशस्त्र सीमा बल के कार्यों की सराहना की। वहीं गिरिडीह में एसएसबी के सदस्यों द्वारा परेड एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Comments are closed.