एक शिक्षक के भरोसे है 150 बच्चों का भविष्य विभाग से अन्य शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ग्रामीणों ने की मांग
चाहरदिवारी नही होने के कारण मवेशियों का बसेरा बन जाता है विद्यालय
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदौनी में एक ही शिक्षक के होने से विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में कुल 150 बच्चों का नामांकन है, लेकिन यहां सिर्फ एक ही शिक्षक की नियुक्ति की गई है। जिस कारण अगर वह शिक्षक विभागीय कामों में या छुट्टी लेते हैं तो विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो जाती है। उनके द्वारा विभाग को लिखित आवेदन भी दिया गया था और दो शिक्षकों की नियुक्ति भी की गई थी, किंतु दोनों में से एक भी शिक्षक ने अपना योगदान नहीं दिया।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में चाहरदिवारी नहीं होने के कारण यहां मवेशी आते जाते रहते है। वहीं विद्यालय का प्रांगण मिट्टी में लबरेज होने के कारण बरसात में कीचड़मय हो जाता है। विभाग द्वारा नए कमरों का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन निर्माण के समय से ही कमरे में न तो दरवाजे लगाए गए हैं और ना ही प्लास्टर किया गया है, जिस कारण यहां सिर्फ मवेशियों को रखा जाता है।
उन्होंने विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि विद्यालय में शिक्षा प्रभावित न हो, इसलिए अन्य शिक्षकों की नियुक्ति करे। साथ ही विद्यालय के रखरखाव को और भी बेहतर बनाने के लिए यहां चार दिवारी का निर्माण एवं जमीन पर फेवर ब्लॉक का बिछाव कराया जाए। साथ ही अर्ध निर्मित कमरों को पूरा करने के बाद उसे विद्यालय प्रबंधन को सौंपा जाए।
Comments are closed.