एक बार फिर ड्रोन के सहयोग से उत्पाद विभाग को अवैध शराब के खिलाफ मिली सफलता
गांवा के जंगली इलाके में बसे गांव में की छापेमारी


गिरिडीह। ड्रोन के सहयोग से एक बार फिर उत्पाद विभाग ने गावाँ थाना के अंतर्गत सिजुवाई और ककड़ीयार गाँव में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। छापामारी के दौरान उक्त स्थल से चुलाई शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवम् भट्टी को नष्ट करने के साथ ही 10 हजार 400 किलो जावा महुआ और करीब 200 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।
इस क्रम में उत्पाद विभाग ने अवैध तरीके से शराब बनाने के आरोप में तीन अभियुक्त के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है।


छापामारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन कर रहे थे। वहीं छापेमारी टीम में बिहार के नवादा जिला के पक्रिवर्मा उत्पाद थाना से निरीक्षक मध निषेध रामेश्वर तुड्डू, सहायक अवर निरीक्षक मध निषेध-सह-ड्रोन प्रभारी अशोक कुमार, गावाँ थाना के अवर निरीक्षक प्रवेश चौधरी के अलावे सशस्त्र बल एवम् गृह रक्षक जवान शामिल थे।
