Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उसरी महोत्सव की तैयारी पूरी, उपायुक्त करेंगे उद्घाटन, कई प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

उसरी नदी सहित पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना महोत्स का मुख्य उद्देश्य: राजेश सिन्हा

92

गिरिडीह। उसरी बचाओ अभियान के द्वारा शास्त्री नगर के अमित बरदिया छठ घाट स्थित उसरी नदी तट पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उसरी महोत्सव को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी हो गई है। शुक्रवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा उसरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। गुरुवार को नदी तट पर राजेश सिन्हा के अलावे मुन्ना कुशवाहा, नुरुल होदा, नौशाद आलम, अमित कुमार, गोपाल दास भदानी, अरुण कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार सिन्हा, रंजन बरदियार, विकास कुमार, आलोक मिश्रा, निशांत भास्कर, पन्ना दास, विक्रम लहरी, बिपिन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य महोत्सव की तैयारी में लगे हुए थे।

इस दौरान अभियान के संयोजक राजेश सिन्हा सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि उसरी महोत्सव मनाने का मुख्य कारण गिरिडीह वासियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है। कहा कि उसरी नदी जीवन दायिनी है बावजूद इसके गंदे नाले का पानी, बिना टेंडर के रात भर बालू उठाव, उसरी का अतिक्रमण, उसरी नदी में गोबर की भरमार, नदी तट में खुले में शौच एक बड़ी समस्या, नदी के तट पर रात्रि कालीन नशा खोरी सहित अन्य कारण से प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को उसरी नदी के प्रति जागरूक होना जरूरी है।

बताया कि महोत्सव के दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, स्पीच, पेंटिंग, मेहंदी, बालू में क्रिकेट, फुटबॉल सहित प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

Comments are closed.