Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उसरी पुल पर बना नवनिर्मित पुल जनता को समर्पित, गिरिडीह विधायक ने किया उद्घाटन

भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर होगा इस पुल का नामकरण

610

गिरिडीह : उसरी नदी पर पिछले कई वर्षों से बन रहा पुल आखिरकार जनता को सपर्पित कर दिया गया. गिरिडीह से देवघर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर सिहोडीह पावर हाउस के समीप उसरी नदी पर बने पुराने पुल को तोड़कर बने नए पुल का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया. इस बहुप्रतिक्षित पुल के बन जाने से सिहोडीह के लोगों को आवागमन में काफी आसानी हो जाएगी. यही वजह है कि पुल के उद्घाटन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह था. लोग गाजे बाजे और ढोल नगाड़े के साथ काफी संख्या में नवनिर्मित पुल पर पहुंचे और आतिशबाजी के साथ पुल का उद्घाटन किया गया।

sawad sansar

इस मौके पर बोलते हुए विधायक श्री सोनू ने ये प्रस्ताव दिया कि इस नवनिर्मित पुल का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा के नाम से हो। उनके इस प्रस्ताव का वहाँ मौज़ूद लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि गिरिडीह का सर्वांगीन विकास उनकी प्राथमिकता है और वे बिना रुके, बिना थके अपना काम करते रहेंगे.
करीब 6.5 करोड़ रुपए की लागत से बने पुल के उद्घाटन से शहरवासियों समेत आस पास के इलाके के लोगों में खुशी की लहर है।
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से यह पुल क्षतिग्रस्त था. क्षतिग्रस्त पुल को तोड़कर लगभग 6 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद पुल बनकर तैयार हुआ है और लोगों की परेशानी दूर हुई है।

उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता व गांडेय के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, पूर्व पार्षद अशोक राम, झामुमो नेता लखन राम, मदन राम ,प्रकाश राम ,अजय यादव ,विजय सिंह ,रॉकी सिंह ,अभय सिंह ,शाहनवाज अंसारी, प्रमिला मेहरा समेत कई लोग मौजूद थे।

Comments are closed.