Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त ने समाहरणालय के फैसिलिटेशन सेंटर में जाकर किया अपने मताधिकार का प्रयोग

रांची विधानसभा के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाला वोट, लोगों से की मतदान में बढ़चढकर हिस्सा लेने की अपील

88

गिरिडीह। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को 63 रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए गिरिडीह समाहरणालय के फैसिलिटेशन सेंटर में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसेंशियल सेवा से जुड़े हुए लोग, मतदान कार्य में लगे अधिकारी, कर्मी, सेक्टर/पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं द्वारा लगातार अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी होम वोटिंग सुविधा की भी विस्तृत जानकारी दी। कहा कि 12, 13 और 16 नवंबर को होम वोटिंग के जरिए दिव्यांग, 85 प्लस बुजुर्ग तथा असक्षम मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेगा। ताकि कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहें।

कहा कि कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं, वे अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आमजनों से अपील किया कि आप सभी भी अपने निर्धारित तिथि और मतदान केंद्रों पर पहुंच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में जुड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का एक और सरल और सुरक्षित तरीका प्रदान किया गया है। इस अद्भुत पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने में सामर्थ्य प्राप्त होती है और न सिर्फ लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी बल्कि मताधिकार के प्रयोग से हमारा लोकतंत्र मजबूत व सशक्त होगा। इस दौरान उन्होंने 20 नवंबर को सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

Comments are closed.