Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त ने जागरूकता रथ रवाना कर व हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की कि शुरुआत

31 जनवरी तक आमजनों को यातायात नियमो को लेकर किया जायेगा जागरूक, होंगे कई कार्यक्रम

0 76

गिरिडीह। उपायुक्त राम निवास यादव ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना कर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की शुरुआत की। यह जागरूकता रथ 31 जनवरी तक आमजनों में यातायात के नियमो के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करेगी। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार, यातायात डीएसपी कौसर अली, मोटरयान निरीक्षक, इरफान अहमद, शुभमलाल सिंह, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो0 वाज़िद हसन, साकेत भारती, अनूप सिन्हा, नगमा जारीन, नंदकिशोर पंडित, राजन कृति, राकेश कुमार, रामानंद शर्मा एवं परिवहन विभाग के कर्मी मौजूद थे। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों में जागरूकता फैलाना है।

 

 

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता रथ का उद्देश्य लोगों में यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता लाना है। सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे, ताकि आमजन सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और सड़क हादसे ना हो।

sawad sansar

कहा कि इस माह में सड़क सुरक्षा को लेकर रैली, नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, सघन वाहन चेकिंग अभियान सहित विभिन्न जागरूकता परक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। साथ ही अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस आदि की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है। जरूरत पड़ने पर सख्ती भी बढ़ती जाएगी ताकि लोग सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वालों में समझ आ सके। इससे लेकर ग्रामीण, शहरी एवम पंचायत स्तर पर स्कूल के बच्चों के बीच भी कार्यक्रम करेंगे ताकि आने वाले समय में एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके।

 

इसके अलावा जागरूकता रथ के द्वारा यातायात नियमों के उचित अनुपालन को लेकर सभी दिशा निर्देशों के बारे में आमजनों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाये जायेगे। इस क्रम में गिरिडीह जिले के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों घूम घूम कर जागरूकता रथ के द्वारा ऑडियो क्लिप के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। लोगों को यातायात के नियमों का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। हेलमेट पहनने के फायदे से अवगत कराते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया जायेेगा। बताया गया कि सवारी करते समय दोनों सवारों के लिए हेलमेट पहनना जरूरी होता है, क्योंकि दुर्घटना के समय चालक व साथ-साथ पीछे बैठे व्यक्ति को चोट लगने का खतरा बराबर रहता है। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया कि किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए। लोगों को वाहन को सदैव निर्धारित गति सीमा में ही चलाने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.