उपायुक्त ने की डी०सी० विपत्रों के समायोजन को लेकर बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
डी०सी० बिलों का समायोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतें अधिकारी: डीसी


गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव ने बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डी०सी० विपत्रों का समायोजन की बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के डीसी विपत्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों द्वारा एसी बिल की निकासी की गई है, वे सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों के एसी बिल के विरुद्ध डीसी बिल के लंबित मामलों की स्थिति जांच करते हुए सुनिश्चित करें कि संबंधित कार्यालय का डीसी विपत्र समायोजन लंबित नहीं है। अगर एसी विपत्र की निकासी हुई है और डी.सी विपत्र से समायोजन नहीं किया गया गया है, तो वैसे कार्यालय डीसी विपत्र का समायोजन कर लें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी लंबित मामलों का शीघ्रता से समायोजन करें। उपायुक्त ने कहा कि डी०सी० बिलों का समायोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतें एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें। बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, जिला अभियंता, जिला परिषद समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.