Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उत्पाद विभाग सिपाही बहाली के दौड़ के दौरान युवाओं के बेहोश होने व मौत से छात्र संगठन में आक्रोश

अभाविप ने सदर अस्पताल में दिया धरना, हेमंत सरकार का किया पुतला दहन

247

गिरिडीह। उत्पाद विभाग के सिपाही बहाली के दौड़ में अभ्यर्थियों के बेहोश और मौत की घटना से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को सदर अस्पताल के मुख्य गेट को जाम करते हुए धरना पर बैठ गए। इस दौरान उज्ज्वल तिवारी, आशीष सिंह, अनीश राय, अभिजीत सिन्हा, मंटू मुर्मू, अभिजीत मिश्रा समेत अन्य अभाविप कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरना पर बैठे संगठन के कार्यकर्ता सिविल सर्जन के इंतजार में थे की पुतला दहन सिविल सर्जन के सामने हो, और उनसे वार्ता हो सके। लेकिन धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन सदर अस्पताल नही पहुंचे।

इधर अभाविप के कार्यकर्ता करीब दो से तीन घंटे तब धरना पर बैठने के बाद झारखंड सरकार व स्वास्थ्य विभाग का पुतला दहन किया। मौके पर उज्जवल तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार का युवाओं को लेकर कोई चिंता नहीं है। हालात इतने बदतर है की हर रोज युवा दौड़ने के क्रम में न सिर्फ बेहोश हो रहे हैं। बल्कि राज्य के दर्जन भर युवाओं की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा के द्वारा युवाओं के इलाज को लेकर गंभीर नही दिख रही है।

Comments are closed.