Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उत्पाद विभाग के सिपाही बहाली को लेकर जारी दौड़ प्रक्रिया में 29 अभ्यर्थी हुए बेहोश

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज, उमस गर्मी के कारण बेहोश होकर गिरे अभ्यर्थी

428

गिरिडीह। उत्पाद विभाग के सिपाही बहाली प्रक्रिया में रोजाना काफी संख्या में युवा शामिल हो रहे है और न्यू पुलिस लाइन में 10 किलोमीटर का दौड़ भी लगा रहे हैं। हालांकि दौड़ने के क्रम में युवा बीच रास्ते में गिर रहे है। गुरुवार को भी न्यू पुलिस लाइन में बहाली प्रक्रिया में दौड़ने के क्रम में एक साथ 28 युवा गिर कर बेहोश हो गए। बेहोश हुए युवाओं को आनन-फानन में एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर के देख रेख में सभी अभ्यर्थियों का इलाज किया जा रहा है।

बेहोश हुए अभ्यर्थियों में कोडरमा के विजय यादव, पलामू के सुहैल अख्तर, पचंबा के सचिन वर्मा, ओरंगाबाद के अंकित कुमार, धनबाद के सिंदरी के प्रकाश विश्वकर्मा, धनबाद के विशाल महतो, अरवल के रंजन कुमार, मुफ्फसिल थाना इलाके के कोई मारा के दिनेश तुरी, पलामू के प्रभु कुमार, लोहरदगा के प्रमोद उंराव, धनबाद के चिंतामणी मंडल, देवघर के घाघी निवासी गुड्डू कुमार, कोडरमा के पूर्णानगर निवासी आनंद कुमार, धनबाद के अभिषेक उपाध्याय समेत अन्य अभ्यर्थी शामिल है। बताया जा रहा है की उमस भरी गर्मी के कारण ही अभ्यर्थी गिर कर बेहोश हुए।

Comments are closed.

Light
Dark