Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ईद व हिन्दू नववर्ष के अलावे रामनवमी को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर

शहरी क्षेत्र के अलावे सभी अनुमंडल में क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च, एसपी ने लोगों से की आपसी भाईचारे की मिशाल कायम करने की अपील

68

गिरिडीह। ईद और हिन्दू नववर्ष के साथ साथ रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। रविवार को चैत्र शुक्ल पक्ष के साथ हिन्दू नववर्ष की शुरुवात होगी। वहीं संभवतः सोमवार को ईद मनाया जायेगा। ऐसे में जिला प्रशासन कोई रिस्क लेने के मूड मे नहीं दिख रही है। इसलिए शनिवार को शहरी क्षेत्र के अलावे जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। गिरिडीह शहरी क्षेत्र में शाम को करीब चार बजे एसपी डॉक्टर विमल कुमार और सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते के नेतृत्व मंे फ्लेग मार्च निकाला गया। जिसमें बीडीओ गणेश रजक, एएसपी सुरजीत कुमार, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह, कौशर अली, प्रोबशनल डीएसपी नीलम कुजूर के साथ कैलाश महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम महतो और इंस्पेक्टर मंटू कुमार समेत कई अधिकारी और पुलिस जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च मुफ्फसिल थाना से निकल कर ग्रामीण इलाको से होते हुए शहर के पचंबा, मोहनपुर, भंडारीडीह, टॉवर चौक, काली बाड़ी, मुस्लिम बाजार होते हुए बड़ा चौक पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान अधिकारियो ने कई स्थानों पर लोगों से बातचीत भी की।

इस दौरान एसपी डॉ विमल कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी पर्व खुशियाली का प्रतिक है, इसलिए इस बार पर्व त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाते हुए भाईचारे का एक मिशाल कायम करना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर नजर रखने के साथ ही विशेष बल की तैनाती की गई है। कहा कि सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है, अगर कोई संप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नही जायेगा।

Comments are closed.

Light
Dark