Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाइन ने सीड बॉल मेकिंग वर्कशॉप का किया आयोजन

नालियों में डालने के लिए सब्जी बिक्रेताओं के बीच बांटा ब्लिचिंग पाउडर

455

गिरिडीह। इनरव्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन ने बुधवार को दो प्रोजेक्ट्स का आयोजन किया। पहले प्रोजेक्ट के तहत सड़क किनारे बैठे सब्जी विक्रेताओं के बीच लगभग 50 किलो ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें खुले नालियों में ब्लीचिंग पाउडर फैलाने को लेकर जागरूक किया। ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सके।

sawad sansar

वहीं दूसरे प्रोजेक्ट के तहत हुनर सेंटर के 50 छात्रों के साथ मिलकर एक सीड बॉल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सहाय निवास में आयोजित वर्क शॉप में पीडीसी पूनम सहाय ने सीड बॉल बनाने की विधि का प्रशिक्षण दिया। बताया कि इसे कैसे उपयोग में लाना है और कब तक इसे सुरक्षित रख सकते हैं। इस वर्कशॉप का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा देना था।

दोनों प्रोजेक्ट्स को सफल बनाने में क्लब के आईपीपी सुमन गौरीसरिया, वाइस प्रेसिडेंट कविता राजगारिया, ट्रेजर स्मृति आनंद, पास्ट प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, रिया अग्रवाल, मीता ठाकुर, शशि जैन सहित अन्य सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।

Comments are closed.