इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाइन ने सीड बॉल मेकिंग वर्कशॉप का किया आयोजन
नालियों में डालने के लिए सब्जी बिक्रेताओं के बीच बांटा ब्लिचिंग पाउडर
गिरिडीह। इनरव्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन ने बुधवार को दो प्रोजेक्ट्स का आयोजन किया। पहले प्रोजेक्ट के तहत सड़क किनारे बैठे सब्जी विक्रेताओं के बीच लगभग 50 किलो ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें खुले नालियों में ब्लीचिंग पाउडर फैलाने को लेकर जागरूक किया। ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सके।
वहीं दूसरे प्रोजेक्ट के तहत हुनर सेंटर के 50 छात्रों के साथ मिलकर एक सीड बॉल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सहाय निवास में आयोजित वर्क शॉप में पीडीसी पूनम सहाय ने सीड बॉल बनाने की विधि का प्रशिक्षण दिया। बताया कि इसे कैसे उपयोग में लाना है और कब तक इसे सुरक्षित रख सकते हैं। इस वर्कशॉप का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा देना था।
दोनों प्रोजेक्ट्स को सफल बनाने में क्लब के आईपीपी सुमन गौरीसरिया, वाइस प्रेसिडेंट कविता राजगारिया, ट्रेजर स्मृति आनंद, पास्ट प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, रिया अग्रवाल, मीता ठाकुर, शशि जैन सहित अन्य सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।
Comments are closed.