इनरव्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन ने कमरशाली गांव में किया मेगा वृक्षारोपण
करीब 150 फलदार व छायादार लगाए पेड़
गिरिडीह। इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के द्वारा कमरशाली गांव में मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत आबादी वाले क्षेत्र में छोटे से स्थान पर करीब 150 छायादार व फलदार पेड़ लगाए गए। भविष्य में यह क्षेत्र मियावाकी वन में परिवर्तित हो जाएगा, जिससे पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
मौके पर क्लब की अध्यक्षा सोनाली तरवे ने कहा कि हमारा उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना और हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाना है। कहा कि सत्र की शुरुआत से लगभग 350 पेड़ अलग-अलग जगह पर लगा चुके हैं। मियावाकी वन निर्माण तकनीक से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह क्षेत्र जल्दी ही घने जंगल में परिवर्तित हो जाए।
वृक्षारोपण के दौरान सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला, आईपीपी सुमन गौरीसरिया, वाइस प्रेसिडेंट कविता राजगरिया, रिया अग्रवाल, रश्मि गुप्ता सुनीता बरनवाल, शशि जैन आदि सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए वृक्षारोपण करते हुए इसके महत्व पर चर्चा की।
Comments are closed.