इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न, विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
डीसी सहित अन्य अतिथियों ने प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह, अनुशासन का जीवन में अपनाने की दी प्रेरणा

गिरिडीह। गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन समारोहपूर्वक हुआ। टूर्नामेंट के अंतिम दिन झारखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ फाइनल राउंड में प्रदर्शन किया। इस दौरान समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त रामविलास यादव ने विजेताओं को बधाई देते हुए खेल भावना और अनुशासन को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।



पांच वर्गों में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान मेंस सिंगल्स, वूमेंस सिंगल्स, मेंस डबल्स, वूमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के प्रतिभागियों में रोमांचक मुकाबले हुए। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त रामविलास यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीडीसी स्मृता कुमारी, एसी और जिला खेल पदाधिकारी के अलावे जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र चौधरी, सुनील मोदी और मुकेश जालान ने फाइनल मैच के विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में नागेंद्र कुमार, इंद्रजीत सिंह (रोमन), समीर आनंद, रोहित कुमार श्रीवास्तव, नितेश नंदन, विकास रंजन, विक्रम कुमार सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

