Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आवास योजना के लिए महिनों से प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट रही है गरीब हरिजन महिला

अबुआ आवास सूची में नाम होने के बाद भी नही मिल रहा है योजना का लाभ, दो कमरे के कच्चे मकान में परिवार के 18 सदस्य रहने को है मजबूर

44

गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिजुरी पंचायत की एक गरीब हरिजन महिला आवास की मांग को लेकर लगातार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है, लेकिन आज तक उन्हें न तो प्रधानमंत्री आवास मिला है और न ही अबुआ आवास या अम्बेडकर आवास का ही लाभ मिला है। इधर झारखंड सरकार अबुआ आवास को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है। जबकि पैसों के लालच में आकर दफ्तर में बैठे बाबू साहब जरूरतमंदो के आवेदन को दरकिनार कर देते है।

खिजुरी निवासी स्व रामदेव तुरी की पत्नी सुमा देवी ने बताया कि वह बहुत ही गरीब परिवार से है और बच्चे बड़े और बूढ़े मिलाकर कुल 18 सदस्य दो झोपड़ीनुमा मिट्टी के कमरे में रहने को विवश है। जबकि अबुआ आवास सूची के क्रमांक 54 में उनका नाम है परंतु गरीबी से लाचार है बाबु लोग को रिश्वत नहीं दे पाए। जिस कारण उन्हें दरकिनार कर उसके क्रमांक से आगे वाले लाभुको को आवास का लाभ दिया जा रहा है।

इस संबंध में पूछे जाने पर खिजुरी पंचायत के पंचायत सेवक बीरेंद्र मुर्मू ने बताया वे खिजुरी पंचायत में नए आए है उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि किसी भी जाति समुदाय का लाभुक हो अहर्ता पूर्ण करने वाले सभी को लाभ दिया जाएगा।

Comments are closed.