आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह। गुप्त सूचना पर बगोदर पुलिस ने छापेमारी करते हुए आर्म्स एक्ट में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे एनएसपीएम ग्रुप के सक्रिय सदस्य अशोक मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरिया बगोदर के एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक सह बगोदर थाना प्रभारी सुखसागर सिंह व पुलिस अवर निरीक्षक अनुषेक कुमार के द्वारा छापेमारी करते हुए एनएसपीएम ग्रुप के सक्रिय सदस्य बगोदर अटका का रहने वाले अशोक मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Comments are closed.