Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आयोग में प्रतिनिधित्व सहित कई मांगो को लेकर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को सराक जैन समाज ने सोंपा ज्ञापन

छात्रवृत्ति सहित अन्य सरकारी माईनोरिटी योजनाओं की सुविधा देने की मांग

166

गिरिडीह। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान के गिरिडीह आगमण पर सराक जैन समाज के रितेश सराक सहित अन्य सदस्यों ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा गया। सराक जैन संसद के प्रतिनिधि रितेश सराक ने गिरिडीह के सर्किट हाउस में आयोजित जन सुनवाई में आयोग के समक्ष समाज की समस्याओं को रखा और अध्यक्ष को एक ज्ञापन पत्र दिया। ज्ञापन में सराक जैन समाज को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति और अन्य सरकारी माईनोरिटी योजनाओं की सुविधाओं को प्राप्त करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने का आग्रह किया।

इस दौरान सराक जैन संसद के रितेश सराक ने बताया कि झारखंड में सराक जाति राज्य की खतियानी मूलवासी जाति है और जैन धर्मावलंबी है। सराक जाति अल्पसंख्यक में भी अल्पसंख्यक है। उन्होंने राज्य सरकार से राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सराक जैन समाज को प्रतिनिधित्व देने की भी मांग की है।

Comments are closed.