Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त, किया निरीक्षण

आमजनों की समस्याओं का समाधान और निराकरण के लिए हो रहा है शिविर का आयोजन: उपायुक्त

227

गिरिडीह : झारखंड सरकार के निर्देश पर एक ओर जहां जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं जिले में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा काफी गंभीर दिख रहे है। बुधवार को उपायुक्त श्री लकड़ा ने नगर निगम के द्वारा भंडारीडीह स्थित पशु चिकित्सालय में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है आमजनों की समस्याओं का समाधान और निराकरण करना है, जिसके लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ताकि लोग अपने पंचायत में ही अपने समस्याओं का आवेदन देने के साथ नई योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने के तरीके से अवगत हो सके। कहा कि कैम्प में आपके सभी सुविधा हेतु हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिससे आवेदन जमा करते समय इस बात विशेष ध्यान रखे कि आवश्यक दस्तावेज, अपना हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर फॉर्म के साथ हो, ताकि समय पर आपको आवेदन की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी जा सके।

आमजनों की समस्याओं का समाधान और निराकरण के लिए हो रहा है शिविर का आयोजन: उपायुक्त
आमजनों की समस्याओं का समाधान और निराकरण के लिए हो रहा है शिविर का आयोजन: उपायुक्त

 

उन्होंने अबुआ आवास योजना की जानकारी से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि पंचायतों/नगर निकायों में लगने वाले प्रत्येक शिविर में अलग से काउंटर बनाए गए है। इस योजना का लाभ केवल आवास विहीन परिवारों को दिया जाएगा। इसके अलावा पीएम आवास, इंदिरा आवास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का लाभ जिन्हें नही मिला है उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत योग्य महिलाओं और बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

Comments are closed.