आजाद समाज पार्टी ने मनाया साहब काशीराम का परिनिर्वाण दिवस, दी श्रद्धांजली
उनके विचारों को जनज न तक पहुंचाने का लिया सकंल्प


गिरिडीह। आज़ाद समाज पार्टी द्वारा गुरुवार को शहर के ऑफिसर कॉलोनी स्थित अम्बेडकर भवन में सभी के मार्गदर्शक व आदर्श रहे साहब काशीराम के महापारिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पार्टी के लोगों ने साहब काशीराम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पीत की। इस दौरान मौके पर उपस्थित भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मधु राव, ललन नगवंशी, नन्दलाल दास, लखन दास, सुखदेव दास, टेकलाल रविदास बाबू, संतोष पंडित, राजेश रविदास, मेघलाल दास, कमलेशर दास सहित अन्य लोगों ने साहब काशीराम को नमन करते हुए उनके विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही उनके बहुजन विचारों को जनज न तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
