Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी गौरव ने चलाया जनसंर्पक अभियान

क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से मांगा समर्थन

81

गिरिडीह। जमुआ विधानसभा से आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी गौरव कुमार ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के जमखुखरो, पाल्मो, गादिकला, काँकेन्द पंचायत, धुरायिता, कोदम्बिरी चौक सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की और समर्थन मांगा। इस दौरान प्रत्याशी गौरव कुमार ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के साथ साथ गरीब व दलितों के उत्थान के लिए इस चुनावी मैदान में है। कहा कि जनसंर्पक के दौरान जनता का समर्थन भी उन्हें प्राप्त हो रहा है, अगर चुनाव जीते तो जमुआ का विकास के लिए वे तत्पर रहेंगे।

Comments are closed.