आजसू की बैठक में संगठन विस्तार के साथ ही आंदोलन को लेकर हुई चर्चा


गिरिडीह। आजसू छात्र संघ की एक बैठक गुरुवार को परिसदन भवन में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पीयूष कुमार चौधरी व आजसू छात्र संघ प्रदेश अध्यक ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक बबलू महतो, महासचिव विशाल कुमार, युवा प्रभारी बिनोद रजक उपस्थित थे। बैठक के दौरान संगठन को ओर मजबूती देने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कॉलेजों में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में हेमंत सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी ओर रोजगार दिलाने की बात कह कर सत्ता प्राप्त करना और उसके अनुकूल काम नहीं करने जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान कॉलेज से लेकर प्रखंड तक कमेटी का विस्तार करने के साथ ही कॉलेजों में चुनाव कराने की मांग करने तथा पूरा नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
मौके पर आजसू नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने 5 लाख नौकरी और रोजगार भत्ता देने की बात कही थी लेकिन ना ही सरकार के द्वारा बेरोजगारो को नौकरी दी जा रही है और ना ही युवाओं को रोजगार भत्ता ही दिया जा रहा है। कहा कि हेमंत सरकार के इस वादा खिलाफी के विरोध में राज्य भर के युवाओं को गोलबंद किया जाएगा और सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा।

Comments are closed.