Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आंगनवाड़ी बूथों पर हुई पोलियो शिविर की शुरुआत

0 से 5 वर्ष के बच्चों को दी गई पोलियो की खुराक बीडीओ ने लोगों से किया अभियान को सफल बनाने का आह्वान

241

गिरिडीह। प्लस पोलियो अभियान के तहत रविवार को प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ केन्द्र गांवा, आंगनवाड़ी केंद्र मुस्लिम टोला, आंगनवाड़ी केंद्र थाना मोड सहित प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में बने बूथ पर 0-5 वर्ष के बच्चो को पोलियो की खुराक दी गई। सामूदायिक स्वास्थ केंद्र गांवा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम ने पोलियो रोधक दवा पिलाकर पोलियो अभियान की शुरुवात की। वही कई बूथों पर गांवा बीडीओ महेंद्र रविदास ने भी बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुवात की। वही प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियो ने भी अपने अपने नजदिकी आंगनबाड़ी केंद्रों व बूथों पर पोलियो अभियान की विधिवत् शुरुवात की।

इस दौरान गांवा बीडीओ ने लोगों से अपील किया कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इनकी सुरक्षा करना हम सबों का परम कर्तव्य है। पोलियो एक खतरनाक बीमारी है । इस बीमारी से बचने के लिए सरकार के द्वारा चलाए गए पोलियो अभियान कार्यक्रम का हिस्सा बने । उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने आसपास के 0- 5 वर्ष के सभी बच्चों को जिंदगी के दो बूंद अवश्य पिलाएं । अभियान को सफल बनाने में गांवा पंचायत समिति सदस्य पति जितेंद्र राम, वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम, बीपीएम प्रमोद बर्नवाल, बीटीटी राजदा खातून, सेविका संजू देवी, गुलशन आरा, सुनीता देवी, ज्योति देवी, रूबी देवी सहिया नुसरत प्रवीण सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.