अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जेवर दुकान में दिया चोरी की घटना को अंजाम 80हजार नगद सहित 15 लाख के जेवरात और बर्तन पर किया हाथ साफ

गिरिडीह। अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह बाजार में संचालित दुर्गा ज्वेलर्स और बर्तन दूकान में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए अलबेस्टर काट कर करीब 15 लाख के ज्वेलरी और बर्तन पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह दुकान संचालक मनोज कुमार को जब चोरी की घटना की सूचना मिली तो वे दुकान पहुंचे। दुकान पहुंचने पर देखा कि दूकान से करीब 15 लाख का पांच किलो चांदी के साथ 80 ग्राम सोना और 80 हजार नगद के साथ कासा और पीतल के बर्तन गायब है। दूकानदार मनोज कुमार की माने तो सोमवार की देर रात वो दूकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार की सुबह उन्हें आस पास के लोगों से चोरी की सूचना मिली। जब दूकान आए तो देखा कि कई अलमारी का लॉक टूटा हुआ पाया। अलबेस्टर का हिस्सा दूकान के अंदर था। इधर घटना कि जानकारी मिलते ही अहिल्यापुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खांगलने में जुटी हुई है।
