Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अवैध सम्बन्ध के शक के आधार पर युवक ने की पत्नी की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ ने दी जानकारी, कहा दो साल पूर्व दोनों का हुआ था प्रेम विवाह

57

गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की पहचान कंचन देवी, पति गोपी दास के रूप में हुई। घटना के बाद उपचार के क्रम में कंचन देवी ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 247/25 दिनांक 26.08.25 धारा 103(1)/118(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जूट गई और हत्यारे पति गोपी दास को गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर गिरिडीह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सूचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर आरोपी योगीटांड़ के रहने वाले 26 वर्षीय गोपी दास को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी को शक था की उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध है, जिसको लेकर पति पत्नी में अक्सर लड़ाई होती रहती थी, घटना के दिन भी दोनों की लड़ाई हुई थी जिसका सुलह कर दोनों मुफस्सिल थाना से घर जा रहे थे। घर जाने के क्रम में पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया। विदित हो कि आरोपी गोपी दास और मृतका कंचन देवी ने करीब 2 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (उस्तरा) खून के धब्बों सहित बरामद किया गया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पुअनि प्रिनन, विवेक कुमार माथुरी, राम बचन राम, सअनि चन्दन तिवारी, राधेश्याम झा, आदित्य कुमार, सुनील कुमार और पप्पु कुमार दास शामिल थे।

Comments are closed.