Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अवैध महुआ शराब भट्टी के समीप घायल अवस्था में मिला मजदूर

पुलिस के पहुंचने से पहले शराब माफिया उसे लेकर हुआ फरार

131

गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र के गढ़ीसांख जंगल में संचालित एक अवैध महुआ शराब भट्टी के समीप शराब उक्त भट्टी में शराब निर्माण करने वाला मजदूर घायल अवस्था में मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गावां पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही उक्त घायल मजदूर को शराब माफिया लेकर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की माने तो गढ़ीसांख में अवैध महुआ शराब की चुलाई की जा रही थी। शराब निर्माण के लिए बिहार के दोनैया से भादे भुला नामक एक मजदूर को 3 वर्ष पूर्व बुलाया गया था और वह वहीं रह कर शराब निर्माण कर रहा था। इस बीच बुधवार को किसी ने उसे टांगी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गावां पुलिस को इस बात की सूचना मिली, लेकिन जब तक गावां पुलिस शराब भट्टी पहुंचे तब तक घायल को शराब माफिया वहां से लेकर निकल गया था। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के नहीं मिलने के बाद उक्त शराब भट्टी को नष्ट कर दिया।

आपको बता दें कि इन दिनों गढ़ी सांख, ककड़ियार, बरमसिया, राजोखर, सिजुवाई आदि जगहों पर वृहद पैमाने में अवैध महुआ शराब की चुलाई की जा रही है और इसे गावां और तिसरी के कई मार्गों से बिहार भेजा जा रहा है। मामले को लेकर गावां थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब पुलिस पहुंची तो उन्हें कोई घायल नहीं मिला, लेकिन शराब भट्टी को नष्ट कर दिया गया है।

Comments are closed.