अवैध बैरल खनन के खिलाफ वन विभाग एक्शन मोड में
दो आरोपियों को जेल भेजने के बाद जेसीबी से की गई डोजरिंग


गिरिडीह। गांवा वन क्षेत्र में बैरल पत्थर के अवैध खनन मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी होने के बाद शुक्रवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर गावां के असुरहड्डी वन क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई की गई। वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन से डोजरिंग कर अवैध खनन को ध्वस्त किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पत्थर के अवैध खनन गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान में लोकाय थाना प्रभारी, थानसिंघडीह थाना प्रभारी, गवान वन प्रक्षेत्र के प्रभारी वनपाल राजेंद्र प्रसाद, उप वन परिसर अधिकारी सुधीर कुमार बेसरा, सुरेश महतो, आलोक मोहन पांडे, रबीश कुमार, शशि कुमार, अक्षय कुमार, गौतम दास सहित थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Comments are closed.