Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अवैध पत्थर लदे ट्रैक्टर ने वनकर्मियों को मारी टक्कर, बाल बाल बचे वनकर्मी

326

गिरिडीह। बेंगाबाद प्रखण्ड के उद्नाबाद में अवैध पत्थर लदे टैक्टर का पीछा करने के दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर ने बाइक सवार वनकर्मियों को सीधे टक्कर मार दी। हालांकि इस घटना में वनकर्मी बाल बाल बच गए।टैक्टर को जप्त कर लिया गया है और चालक सुमन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा वन अधिनियम के साथ साथ जानलेवा हमला करने की कोशिश का भी मामला दर्ज किया गया है।

घटना के बाबत डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि उद्नबाद के इलाके में अवैध सफेद पत्थर खनन कर ट्रैक्टर से ढोया जा रहा था। इस दौरान विशेष टीम का गठन कर छापामारी की जा रही थी छापेमारी के दौरान जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया गया । उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के अलावे दो और लोग बाइक पर सवार थे, और अवैध पत्थर की ढुलाई करवा रहे थे। इधर सुमन वर्मा की भाभी ने वनकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है जिससे सुमन वर्मा की तबियत बिगड़ गई और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Comments are closed.