Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अवैध ढिबरा व्यवसाय के खिलाफ चला अभियान, तिसरी के दो गोदामों में मिला करीब 50 लाख से अधिक का ढिबरा व मशीन

खोरीमहुआ एसडीएम ने की छापेमारी, एक ही कैंपस में मिले अवैध ढिबरा एवं मशीन भरे दो गोदाम, दोनों को किया जा रहा है सील

0 189

गिरिडीह। जिले के तिसरी एवं गावां के विभिन्न वन प्रक्षेत्रों में हो रहे लगातार अवैध खनन, भंडारण और परिवहन को रोकने के लिए खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन ने अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्हें बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शुक्रवार की शाम को गुप्त सूचना मिलने के बाद खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन, तिसरी बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद, थाना प्रभारी रंजय कुमार दल बल के साथ तिसरी के गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के समीप स्थित एक बड़े कैंपस में छापेमारी करने पहुंचे, जहां दो बड़े-बड़े गोदाम स्थित थे।

sawad sansar

इस दौरान उन्होंने एक गोदाम का गेट का ताला तोड़ा जहां उन्हें दीवार दिखाई दिया। इसके बाद जब दीवार तुड़वाया गया तो माइका के कार्य में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न मशीन एवं कई टन ढिबरा मिला। इसके बाद एसडीएम ने उक्त गोदाम को जब्त करते हुए दूसरे गोदाम पहुंचे, जहां उन्हें फिर दरवाजा तुड़वाना पड़ा, जिसके बाद लगभग 500 बोरे में भरे लगभग 100 टन ढिबरा दिखाई दिया। वहीं दोनों गोदामों में मौजूद ढिबरा एवं मशीनों की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख से अधिक बताई जा रही है।

बताते चलें कि एसडीएम द्वारा गोदामों को सील करने की कार्रवाई शुरू करते हुए वहां तत्काल दो चोकीदार, चार मजिस्ट्रेट सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षा और कैंपस की मॉनिटरिंग के लिए सिक्योरिटी कैमरे लगाए जाने की बात भी चल रही है। इतना ही नहीं एसडीएम ने उक्त गोदाम के संचालक का पता लगाने एवं उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। वहीं जानकारी यह भी मिली है कि उक्त कैंपस का निर्माण जिस जमीन पर किया गया है वह पहले फॉरेस्ट की थी, किन्तु बाद में उसे जोत आबाद करने के लिए वन भूमि से बाहर किया गया, जिसे लेकर भी एसडीएम द्वारा जांच करवाया जाएगा।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम श्री रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है। इस दौरान उन्हें लगभग 700 बोरा ढ़िबरा सहित खुला ढिबरा दोनों गोदामों में मिला है, जिसकी गिनती की जा रही है। कहा कि सुरक्षा को लेकर चौकीदार एवं मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है। साथ ही उक्त जमीन से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और संचालक का पहचान कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

वन विभाग ने भी चंदवा पहरी में की छापेमारी, लगभग चार टन ढिबरा जब्त

इधर दूसरी ओर तिसरी के चंदवा पहरी में तिसरी वनपाल अभिमित राज के नेतृत्व में वन विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान वन विभाग की टीम को अलग-अलग जगहों पर भंडारित किए हुए लगभग चार टन अवैध ढिबरा नजर आया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उक्त ढिबरा को जब्त किया और अपने साथ ट्रैक्टर में लाद कर तिसरी बिट कार्यालय परिसर ले आए। वनपाल अभिमित राज ने कहा कि क्षेत्र में लगातार ढिबरा के अवैध कारोबार की खबर मिल रही थी, जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के आदेश से इसके रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि जब तक पूर्णतः अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगेगा तब तक अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जाती रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.