Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अवैध गोवंश लदे एक कंटेनर को पुलिस ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार

0 961

गिरिडीह : जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा द्वारा अवैध गोवंशीय पशु तस्करी के विरूद्ध लगातार आभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में डुमरी एवं निमियाँघाट थाना के द्वारा बुधवार को डुमरी टॉल प्लॉजा के नजदीक छापेमारी की गई. छापेमारी टीम में डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, डुमरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मणिकांत कुमार व पंकज प्रजापति, पप्पू कुमार यादव, शंभू साव, अनिल कुमार, पंकज दांगी, सुरेंद्र यादव शामिल थे. छापेमारी के दरम्यान एक कन्टेनर वाहन को पकड़ा गया और जब्त कर लिया गया. जिसमें क्रूरता पूर्वक 54 गोवंशीय पशु लदे थे. जिसमें -37 बैल, 11 गाय,  04 बछड़ा 02 बाछी लदे थे जिन्हें मुक्त कराया गया.

इस मामले में बिहार भभुआ के मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौरी के रहने वाले 40 वर्षीय सब्बीर कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से कीपैड मोबाईल, प्लास्टिक का रस्सी बरामद किया गया.

sawad sansar

बताया गया कि गिरफ्तार चालक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और इसके खिलाफ हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना में एनिमल एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.