अवैध कोयला लदे पिकअप वैन को पुलिस ने किया जब्त, तीन टन कोयला बरामद
गिरिडीह। सरिया बगोदर के एसडीपीओ धन्नजय राम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने रात्रि गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र स्थित बेहराटाँड के रास्ते ग्राम केशवारी की ओर से गुजर रहे अवैध कोयला लदे एक पिकअप वैन को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने वाहन सहित वाहन में लदे करीब तीन टन कोयला जप्त कर लिया। हालांकि इस दौरान वाहन चालक भागने में सफल रहा।
बताया जाता है कि एसडीपीओ के निर्देश पर सरिया थाना प्रभारी पुलिस अधिकारी ओवेनडन लकड़ा सहित कई सशस्त्र बलों के साथ केशवारी गांव से आगे करीब 500 मीटर की दूरी पर खड़े थे। इसी दौरान उक्त मार्ग से गुजरे रहे कोयला लदा पिकअप वैन पुलिस वाहन को देख कर रूक गया और चालक उतरकर फरार हो गया। जब पुलिस जवानो ने उक्त वाहन को चेक किया तो उसमें प्लास्टिक के बोरा में कच्चा कोयला लोड था। जिसे पुलिस ने वाहन के साथ ही जब्त कर लिया।