अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ चला अभियान, डुमरी पुलिस ने दो ट्रक कोयला किया जप्त
दोनों ट्रक के चालक को किया गिरफ्तार, की जा रही कागजी कार्रवाई


गिरिडीह। एसपी दीपक कुमार शर्मा के द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात अवैध कोयला के खिलाफ अभियान चलाते हुए डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप अवैध कोयला लदा दो ट्रक को जप्त कर लिया। जब्त दोनो ट्रक में करीब 58 टन अवैध कोयला लोड है, जिसका बाजार मूल्य करीब 10 लाख बताया जा रहा है।
इस दौरान उक्त दोनों ट्रको के चालक को ट्रक में लोड कोयला से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन उनके द्वारा उपलब्ध कराया गया कागजात को जिला खनन कार्यालय, गिरिडीह से विधिवत जाँच कराये जाने पर फर्जी पाया गया। जिसके बाद दोनो ट्रके चालकों को हिरासत में ले लिया गया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये आवेदन पर दोनों ट्रके चालक उपचालक व मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

बताया जाता है कि गिरफ्तार चालक और उपचालक बिहार और यूपी के रहने वाले है। जिसमे यूपी के कुशी नगर निवासी अमरजीत सिंह और दीपक कुमार बताया जा रहा है। वही दूसरे ट्रक का चालक और उपचालक जमुई के गिद्धौर निवासी पंकज कुमार और दीपक कुमार है।
