अलग-अलग मामले में पुलिस को मिली सफलता, आर्म्स एक्ट के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
झलकडीहा में छापेमारी कर 50 लीटर अवैध शराब किया जप्त


गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भतुआकुरा में आर्म्स एक्ट के आरोपी 22 वर्षीय संजू सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। संजू के खिलाफ बिहार के चकाई थाना में विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस ने संजू सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद चकाई थाना पुलिस को सौंप दिया।
इधर गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नवडीहा ओपी अंतर्गत प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर झलकडीहा स्थित नास्ता दुकान से एवं किराना स्टोर में छापेमारी करते हुए कुल 12 बोतल बीयर, 50 लीटर महुआ शराब व 35 बोतल इंग्लिश शराब बरामद की गई है।

Comments are closed.