Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अरगाघाट रोड में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यालय का उद्घाटन

मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत बरनवाल को दी शुभकानाएं

32

गिरिडीह। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत बरनवाल के अरगाघाट रोड स्थित आवास पर मंगलवार को आवासीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विधिवत् रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत बरनवाल बाबूलाल मरांडी सहित अन्य भाजपाइयों को पुष्प् गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

मौके पर बाबूलाल मरांडी ने मोर्चा के जिलाध्यक्ष को शुभकनाए देते हुए कहा कि ओबीसी मोर्चा का आवासीय कार्यालय का उद्घाटन कर उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है। इस कार्यालय से पार्टी को मजबूती और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत बरनवाल ने कहा कि कार्यालय की आवश्यकता थी अब यहां बैठकर पार्टी से जुड़े कार्यों का निपटारा किया जा सकेगा।

मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, विनय सिंह, संदीप डंगायच, चुन्नूकांत, नवीन सिन्हा, भाजपा महिला नेत्री प्रो0 विनीता कुमारी, उषा कुमारी, पिंकी कुमारी, संजीत सिंह पप्पू, नवनीत सिंह उमाशंकर चरण पहाड़ी, मनोज शंघाई, बरनवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष लखनलाल बरनवाल, सुरेश गुप्ता, अमित आर्य, समीर दीप, सुबोध बरनवाल, संजीव कुमार, रितेश सिन्हा, प्रकाश दास, राजेश साहू, संजीव कुमार, मणिकांत भारती नवल, सुरेश मंडल, किशोर बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, प्रवीण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments are closed.