अनिल यादव हत्याकाण्ड में सनसनीखेज़ खुलासा, एक सरकारी कर्मचारी का नाम आया सामने,
पुलिस हिरासत में कर्मचारी से हो रही पूछताछ, घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने लाश को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर को किया जप्त
गिरिडीह : भाजपा कार्यकर्ता सह जमीन कारोबारी अनिल यादव की मंगलवार को हुई नृशंस हत्या मामले को 6 घंटे के अंदर ही सुलझाने में गिरिडीह पुलिस अग्रसर है। सूत्रों की मानें तो मामले में एक सरकारी कर्मचारी का नाम आ रहा है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। हत्या के बाद शव को खुखरा मोड़ के पास फेंकने में उपयोग किए गए सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर को भी जप्त किया गया है। जिसमें खून भी पाया गया। जल्द ही एसपी दीपक कुमार शर्मा प्रेसवार्ता कर मामले का उद्भेदन कर सकते है। हत्या का कारण जमीन को लेकर पैसे का लेन देन बताया जा रहा है।
एसपी ने गठित की थी विशेष टीम
घटना के बाद एक ओर जहां भाजपा कार्यकताओं ने टॉवर चौक जाम कर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने रात में ही एक विशेष टीम का गठन किया था।डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार की अगुवाई में टीम बनई टीम में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू कुमार के अलावा पीरटांड तथा मधुबन थाना प्रभारी को शामिल थे। इनके साथ टेक्निकल टीम को भी लगाया गया था।
Comments are closed.