Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अधिवक्ता संघ ने नगर विकास मंत्री का किया अभिनंदन, स्वास्थ्य बीमा और पेंशन स्कीम के लिए किया धन्यवाद

गिरिडीह के अधिवक्ताओं के साथ गहरा लगाव: मंत्री

46

गिरिडीह। गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा मंगलवार को सुबे के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नूकांत, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा मंटु, सचिव प्रशासन दशरथ प्रसाद सचिव पुस्तकालय शुभोनिल समांता, कोषाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य चंदन सिन्हा, अमित सिन्हा, भुवनेश्वर मेहता, विनोद पासवान, विनोद यादव, दुर्गा पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर मंत्री सुदिव्य सोनू का अभिनंदन किया।

 

इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री द्वारा अधिवक्ताओं के हित में शुरू की स्वास्थ्य बीमा और पेंशन स्कीम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही इससे अधिवक्ताओं को होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पदाधिकारियों ने मंत्री श्री सोनू से जिला अधिवक्ता संघ भवन में एक 60 केवीए का जनरेटर देने व संघ भवन के सभागार को सुसज्जित करने हेतु टाइल्स व मार्बल लगाने का अनुरोध किया। जिसे मंत्री के द्वारा सहस स्वीकार करते हुए मंच अगले एक से डेढ़ माह के अंदर संघ भवन में एक नया 60 केवीए का जनरेटर लगाने की घोषण की।

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सोनू ने कहा कि न्यायालय से और अधिवक्ताओं से उनका गहरा ताल्लुक रहा है। अपने राजनीतिक सफर में आंदोलन के दौरान उनके ऊपर कई मुकदमे और आरोप लगे हैं। इस दौरान यहां के अधिवक्ताओं ने उनका भरपूर सहयोग किया। साथ उन्होंने कहा गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं को में महज एक अधिवक्ता के रूप में नहीं देखता हूं यह हमारे परिवार जैसे हैं और सबों से प्रारंभ से ही बड़ा मधुर रिश्ता रहा है।

Comments are closed.