अग्निशमन परिसर कार्यालय में हुई चाकूबाजी में अग्निशामन पदाधिकारी हुए घायल
पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
गिरिडीह। शहर के बस स्टैंड रोड के समीप बिती रात अग्निशामन परिसर कार्यालय में हुई चाकूबाजी की घटना में जहां सब ऑफिसर-सह-अग्निशामन पदाधिकारी रवि रंजन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं घटना को अंजाम देने वाले अग्निशामक वाहन के चालक प्रदीप उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास से बरामद कांड में प्रयुक्त स्टील का धारदार चाकू को जप्त किया है।
घटना में जख्मी सब ऑफिसर-सह-अग्निशामन पदाधिकारी रवि रंजन सिंह सहित अन्य कर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं चालक प्रदीप उरांव के विरूद्ध नगर थाना कांड संख्या-57/24 धारा-341/323/324/307 भादवि अंकित कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।