Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस पर थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के बीच श्रेय क्लब ने किया अल्पाहार का वितरण

ब्लड बैंक ने मुहैया कराया रक्त, माह में एक से दो यूनिट रक्त की होती है जरूरत

260

गिरिडीह। अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस के मौके पर सदर अस्पताल में इलाजरत थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के बीच श्रेय क्लब की टीम ने चॉकलेट, बिस्किट एवं अल्पाहार का वितरण किया। इस कार्य के लिए क्लब के सक्रिय सदस्य अवनीश सिन्हा, विशाल कुमार एवं रक्त अधिकोष के एजाज अहमद ने आपसी सहयोग कर उक्त सामग्री उपलब्ध करवाई एवं बच्चों में वितरित किया। इस दौरान थैलेसिमिया ग्रसित सभी बच्चों को ब्लड बैंक के द्वारा रक्त मुहैया कराया गया।

मौके पर बताया गया कि गिरिडीह में करीब डेढ़ सौ थैलेसीमिया ग्रसित बच्चे हैं जिन्हें हर माह एक से दो यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इन बच्चों के लिए अलग-अलग संस्थाओं के साथ श्रेय क्लब भी निरंतर 20 वर्षों से रक्तदान का कार्य कर रही है ताकि इन बच्चों की जिंदगी बची रहे। इस दौरान अल्पाहार वितरण के बाद श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव ने लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की।

Comments are closed.