Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हाई कोर्ट के निर्देश पर शिक्षक बहाली के लिए शिक्षा विभाग ने आनन फानन में शुरू की कांउसिलिंग

प्रकिया से नाराज अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

207

गिरिडीह। हाई कोर्ट से खोरठा भाषा से जुड़े 13 जिलों में कांउसिलिंग के जरिए शिक्षक नियुक्ती का रास्ता साफ होने के बाद शिक्षा विभाग ने चोर दरवाजे से गुरुवार को गिरिडीह में कांउसिलिंग कर नियुक्ती की प्रकिया को पूरा करने में जुट गई है। इस दौरान कांउसिलिंग में शामिल होने आएं अभ्यर्थियों ने न्यू समाहरणालय स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में जमकर हंगामा किया। कांउसिलिंग में शामिल होने आएं कई अभ्यर्थियों का इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक से बहसबाजी भी हुई, और इसी से गुस्से में आ कर शिक्षा अधीक्षक ने कई अभ्यर्थियों का कांउसिलिंग करने से मना कर दिया। जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।

हंगामा करने के दौरान हजारीबाग की प्रतिभा कुमारी और गिरिडीह के रॉकी नवल शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थी कोई हेमंत सरकार से भीख मांगने नहीं पहुंचे थे। क्योंकि हाई कोर्ट में लंबी लड़ाई के बाद 13 जिलों में शिक्षक नियुक्ती को लेकर कांउसिलिंग कर प्रकिया को पूरा करने का निर्देश जारी किया था। लेकिन बुधवार की देर रात एनआईसी में लिस्ट अपलोड किया गया। जबकि सही तरीके से अर्हता नहीं रखने वाले अभ्यर्थियों को कॉल कांउसिलिंग के लिए बुलाया गया। जबकि कांउसिलिंग में करीब ढाई सौ अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैरिट लिस्ट में नाम होने के बाद भी एनआईसी के वेबसाईट में देर रात को लिस्ट अपलोड कर आनन फानन में दूसरे दिन सुबह रिपोर्टिग का निर्देश दिया गया। जिससे साफ पता चलता है कि विभागीय अधिकारियों की मंशा क्या है।

Comments are closed.