Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हनी होली ट्रिनिटी स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा 2025 में किया शानदार प्रदर्शन, मो मुजम्मिल बने टॉपर

12वीं में भी शानदार रहा स्कूल के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, निदेशक मुमताज अली ने दी बधाई व् शुभकामनायें

69

गिरिडीह : हनी होली ट्रिनिटी स्कूल, गिरिडीह के विद्यार्थियों ने वर्ष 2025 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के छात्र मो मुजम्मिल ने 10वीं बोर्ड में 96.2% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का स्थान हासिल किया है।

स्कूल के कुल 16 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, जिसमें शीर्ष 5 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में प्रियांशु सिंह (95.2%), जोया इकबाल (94.6%), शाहीन प्रवीन (94.6%),सुमित कुमार (94.2%),प्रियांशु कुमार राय (93%)। बाकी के अधिकांश छात्रों ने 85% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है।

वहीं स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बायोलॉजी (विज्ञान) विषय में राहुल रंजन ने 96% अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

विद्यालय के निदेशक मुमताज अली एवं प्राचार्य अनिता सिन्हा ने सभी सफल छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम बच्चों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण एवं अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन बनाए रखने का प्रयास रहेगा।

विद्यालय परिवार ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Comments are closed.