Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हनी होली ट्रिनिटी स्कूल के छात्र छात्राओं सीबीएसई में किया शानदार प्रदर्शन

बारहवीं में तमन्ना परवीन ने 95.8 प्रतिशत व दसवीं में यादव हिमांशु ने हासिल किये 94.4 प्रतिशत अंक, बने स्कूल टॉपर

492

गिरिडीह : शहार के बोड़ो में संचालित हनी होली ट्रिनिटी स्कूल के दसवीं व बारहवीं परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा। बारहवीं की परीक्षा में तमन्ना परवीन ने 95.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी। वहीं टॉप टेन में वकार आजम, गुंजन कुमारी, शाहिद अफ्रीढी, लकी कुमार, तजमीन फिरदौस, कुनाल कश्यप, कली परवीन, फरीका निसात तथा अदीवा शमीम ने अपना स्थान बनाया है।

हनी होली ट्रिनिटी स्कूल के छात्र छात्राओं सीबीएसई में किया शानदार प्रदर्शन

वहीं दसवीं कक्षा के यादव हिमांशु ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना। लड़कियों में तहरीम शबीर स्कूल टॉपर बनी, जबकि अभिनय रिशु, अभिषेक तहरीम, सागर, तृशान्त, हसनैन, सौरभ, गुलशन, सुभायला, आयुष, महताब करण एवं सानिया अली का टॉप टेन में शामिल रहे। मौके पर स्कूल के निदेशक मुमताज अली, स्कूल के सेक्रेट्री जावेद अनवर अली तथा प्रधानाचार्या अनिता सिन्हा ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments are closed.