Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

स्वीप कार्यक्रम के तहत खोरीमहुआ में हुआ रक्तदान शिविर-सह-मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

शिविर में कई अधिकारियों, प्रेस प्रतिनिधियों व आमलोगों ने किया रक्तदान

159

गिरिडीह। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को खोरीमहुआ अनुमंडल परिसर में रक्तदान शिविर-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई अधिकारियों, प्रेस प्रतिनिधियों व आमलोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए रक्तदान किया। शिविर में कुल 22 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वयं रक्तदान करते हुए लोगों से भी रक्तदान करने का अहवान करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए रक्तदान करना लाभदायक है। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल कार्यालय के अधिकारी समेत स्वीप कोषांग की पूरी टीम समेत अन्य कई लोगों ने रक्तदान किया।

 

इस दौरान रक्तदान शिविर के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान व सेल्फी पॉइंट भी लगाया गया था। जहां कई मतदाताओं ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और अपनी सेल्फी खिंचवाई। इस दौरान सभी लोगों ने एक सुर में लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने का संकल्प लिया।

 

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने सभी मतदाताओं को निर्वाचन प्रणाली, मतदान के महत्व और मतदान तिथि सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी तथा सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से जिला से स्वीप कोषांग की टीम आई है, जिसके सहयोग से धनवार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय और लो पर्सेंटेज वाले बूथ में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिससे कि हमारे मतदाता जागरूक हो और मतदान के दिन अपने घरों से बाहर निकल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने वोटर हेल्पलाइन ऐप, टॉल फ्री नंबर 1950, सी विजिल ऐप आदि की जानकारी दी।

Comments are closed.