सीएसपी संचालक से लूटपाट के मामले में फरार अपराधी अहमद रजा को पुलिस ने दबोचा
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मुंबई फरार हो गया था अहमद
गिरिडीह। बीते दिनों बगेादर के औरा में हुए सीएसपी संचालक से ढाई लाख की लूट मामले में फरार चल रहे अपराधी अहमद रजा को बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस अपराधी के पास से लूटे गए तीन हजार भी बरामद किया है। गुरुवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ धनंजय राम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में संलिप्त छठां अपराधी अहमद रजा की तलाष जातरी थी। अहमद रजा 19 फरवरी की घटना के बाद मुंबई फरार हो गया था और मुम्बई में ही रह रहा था। इसी क्रम में बुधवार की देर रात मिली सूचना के आधार पर एसडीपीओ धनंजय राम और थाना प्रभारी सुख सागर सिंह ने कोलकाता से गिरिडीह आने वाले बस की जांच कर अहमद रजा को दबोचने में सफल रही। मामले में संलिप्त पांच अपराधियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।