Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सालूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट संपन्न

खेलगाँव पब्लिक स्कूल प्रयागराज और जमुनाराम मेमोरियल स्कूल बालिया ने टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा

179

गिरिडीह। सालूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट गुरुवार को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हो गया। टूर्नामेंट के महिला वर्ग में जमुनाराम मेमोरियल स्कूल, बलिया व पुरूष वर्ग में खेलगांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज विजेता रहा। समापन समारोेह के बतौर मुख्यअतिथि विद्यालय सभापति अमरजीत सिंह सलूजा व विद्यालय निदेशक जोरावर सिंह सालुजा ने विजेता टीम के बीच पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

महिला वर्ग का फाइनल मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना एवं जमुना राम मेमोरियल स्कूल बलिया, उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें जमुनाराम मेमोरियल स्कूल, बलिया ने शुन्य के मुकाबले 4 गोल से दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना की टीम को पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। वहीं डीपीएस पटना रनर रहा। वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला खेलगांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज व सनबीन स्कूल, बलिया के बीच हुआ। जिसमें खेलगांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज शुन्य के मुकाबले 1 गोल से सनबीन स्कूल, बलिया को पराजित कर विजेता बना। वहीं रनर उप में सनबीम स्कूल बलिया रहा।

 

इस दौरान जमुनाराम स्कूल के यश विश्वकर्मा को बेस्ट प्लेयर अवार्ड से नवाजा गया। खेलगांव के वंचित को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट से पुरुष्कृत किया गया। सनबीम स्कूल के सुबित वर्मा को बेस्ट गोल कीपर का अवार्ड दिया गया। महिला वर्ग में जमुनाराम मेमोरियल स्कूल के संजना को बेस्ट प्लेयर से सम्मानित किया गया। वहीं जमुनाराम मेमोरियल की दूसरी खिलाडी रिया सिंह को वीमेन ऑफ़ द टूर्नामेंट से पुरुष्कृत किया गया। डीपीएस पटना के वेदिका को बेस्ट गोलकीपर के पुरुष्कार से नवाजा गया।

Comments are closed.