सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में द आर्ट ऑफ लिविंग का पहला स्कूल मेधा योग-1 कोर्स हुआ सम्पन्न
10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लगभग 50 विद्यार्थियों को दिया गया योग का विशेष प्रशिक्षण

गिरिडीह। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में द आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित किशोरों के लिए पहला स्कूल मेधा योग-1 कोर्स बुधवार को सम्पन्न हो गया। इस ऐतिहासिक पहल ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का नया अध्याय जोड़ा है। द आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित इस विशेष कोर्स में 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया और प्राणायाम, योग, द आर्ट ऑफ लिविंग की प्रमुख प्रक्रिया सुदर्शन क्रिया, एकाग्रता प्राणायाम के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और जीवन के व्यावहारिक कौशलों को आत्मसात किया।
मौके पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर जोरावर सिंह सलूजा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। डायरेक्ट रमनप्रीत सिंह सलूजा ने भविष्य में अन्य कक्षाओं के लिए भी ऐसे कोर्स आयोजित करने में रुचि व्यक्त की। कहा कि यह कोर्स जिले में बच्चों और किशोरों के लिए आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रमों की शुरुआत का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो आने वाले समय में अन्य विद्यालयों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा।


कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ फ़ैकल्टी मयंक सिंह, धनबाद की सोनी कुमारी तथा सिक्किम के भूषण राय द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रिंसिपल ममता शर्मा, वाइस प्रिंसिपल सूरज कुमार लाला और सीनियर कॉर्डिनेटर रूप मुद्रा सहित अन्य शिक्षकों सराहनीय योगदान रहा।
