Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सरिया पुलिस को देखकर बोलेरों और पिकअप वैन की चोरी करने आए अपराधी हुए फरार

अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

255

गिरिडीह। जिले के सरिया में मंगलवार की रात को बोलेरो और पिकअप वैन की चोरी का प्रयास कर रहे दो अपराधी मंगलवार की रात गिरिडीह के सरिया पुलिस के भय से फरार हो गया। वहीं दोनों वाहनों को सरिया पुलिस ने नगर केसवारी से बरामद कर लिया है। इस संबंध में एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि अपराधियों के द्वारा पिकअप वैन की चोरी नगर केसवाड़ी से करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान जब सरिया पुलिस को जानकारी मिली तो थाना प्रभारी ने अपराधियांे का घेराबंदी किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल रहे। अपराधी भाग कर कुछ देर बाद बिरनी के पेसम में भी एक बोलरो की चोरी करने का प्रयास किया। इस दौरान सरिया की पुलिस टीम टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर इन अपराधियांे को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन यहां से भी अपराधी पुलिस को दूर से आते देख कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस अपराधियों की तलाश में जूटी हुई है।

पुलिस सूत्रों की माने तो फरार सारे अपराधी वही है जो कुछ दिनों पहले बंगाल के सेको जेवर शोरूम डकैती कर फरार हुए थे, और गिरिडीह के सरिया में घुस गए थे। इसमें दो अपराधियो को उस वक्त पुलिस पकड़ने में सफल भी हुई थी। इधर एसडीपीओ धनंजय राम ने कहा की फरार अपराधियो को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सारे अपराधियों को दबोचा जाएगा।

Comments are closed.