सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर Sardar@150 Unity March 18 मार्च को
गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

गिरिडीह। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर गिरिडीह में 18 मार्च को Sardar@150 Unity March कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत इसे लेकर नया परिषदन भवन संसद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
उक्त जानकारी सोमवार को नये परिसदन भवन में आयोजित प्रसेवार्ता को संबोधित करते हुए गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान मेरा युवा भारत (माय भारत) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में संचालित हो रहा है। कहा कि अभियान का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक जिम्मेदारी एवं राष्ट्र-निर्माण के प्रति गर्व की भावना को सुदृढ़ करना है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी आधारित विकसीत भारत संकल्प के अनुरूप है।


उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिले में जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन उनके नेतृत्व में 18 नवंबर को सुबह 9 बजे झंडा मैदान से किया जाएगा एवं पदयात्रा में जिले के विभिन्न महाविद्यालय तथा अन्य संस्थानों के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) से संबद्ध 500 से अधिक युवा प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त आम जनमानस की भी व्यापक भागीदारी की अपेक्षा उन्होंने की है।

