Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सब-रजिस्टार ने डीड में धोखाधड़ी कर जमीन खरीद बिक्री मामले में कराया केस दर्ज

कोलकाता व गिरिडीह के दो अधिवक्ता समेत दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

318

गिरिडीह। गिरिडीह में जमीन की बढ़ती कीमत व भूमाफियाओं के बढ़ते रूबाब आए दिन जमीन की एक नई कहानी प्रस्तुत कर रही है। इसी क्रम में गिरिडीह में जमीन के डीड मंे हेराफेरी कर जमीन रजिस्ट्रेशन कराने का एक मामला सामने आया है। जिसमें गिरिडीह के सब-रजिस्टार द्वारा दो अधिवक्ता समेत दस आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है। सब-रजिस्टार बालेश्वर पटेल द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर नगर थाना पुलिस ने थाना काण्ड संख्या 191/2025 में कोलकाता के वकील तरण हलदर, कोलकाता के ही गौतम दास, बगोदर के मांझलाडीह निवासी अंजली देवी, काशी साहू, शहर के अभिषेक आनंद, अविनाश आनंद के अलावे पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह निवासी मंजूर अंसारी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी रंजीत लहरी, नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा निवासी सुरेश प्रसाद पटवा और गिरिडीह के एक अधिवक्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता कि धारा 318/336/338/(61) और 341 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच में जूट गई है।

जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों पर डीड से मूल नाम मिटाकर फर्जी तरीके से फर्जी नाम चढ़ाकर जमीन रजिस्टर्ड कराने का आरोप है। फर्जी तरीके से हुए जमीन खरीद बिक्री की सारी साजिश कोलकाता में एक वकील के द्वारा रची गई थी। कोलकाता में ही फर्जी तरीके से नाम मिटाकर नया नाम का जिक्र भी किया गया था। मामले में ज़ब जमीन खरीद बिक्री हुई और सब रजिस्टार ने दस्तावेज की जांच किया तो मामला धोखाधड़ी का निकल कर सामने आया।

Comments are closed.