सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो महिला समेत तीन लोगों की मौत
चालक समेत दो गम्भीर रूप से घायल, रेफर

गिरिडीह। बिरनी थाना क्षेत्र के बटलोहिया गाँव के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। वहीं चालक समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतको में बिरनी और सरिया के रहने वाले 70 वर्षीय मोसमात तलिया देवी, 50 वर्षीय रामदेव यादव एवं 25 वर्षीय गीता देवी शामिल है। वहीं भूषिया देवी एवं कार चालक सरिया के शिव मोहल्ला निवासी विजय यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना के संबन्ध में बताया जाता है कि शुक्रवार को रामदेव की माँ तलिया देवी का पैर फ्रैक्चर हो गया था । जिसका उपचार करवाने वे एम्बुलेंस से पहले सरिया गए। जिसके बाद सरिया के पचंबा में रहने वाली रामदेव की बेटी के साथ कार रिजर्व कर धनबाद ले जा रहे थे। धनबाद जाने के क्रम में शुक्रवार की देर को राजगंज के डोमनपुर के पास कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में तलिया देवी और रामदेव की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं रामदेव की पुत्री गीता देवी एवं रामदेव की मौसी भूषिया देवी के अलावे कार चालक विजय यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों का उपचार धनबाद में चल रहा था जहाँ शनिवार को गीता देवी की मौत हो गई । घटना से परिजनों समेत पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है । वहीं तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद ले गई है।
