श्री मृत्युंजय महादेव मंदिर में हुई भगवान शिव और बजरंगबली की हुई प्राण प्रतिष्ठा
10 मार्च चलेगा अनुष्ठान, उमड़ रही है भक्तों की भीड़
गिरिडीह। शहर के बरमसिया स्थित श्री मृत्युंजय महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सहित श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ सह शिवपरिवार व हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अनुष्ठान जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को भगवान शिव और बजरंगबली की मूर्ति की पूरे विधी विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखा गया।
बता दें कि इस मंदिर में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो बीते 5 मार्च से शुरू हो चुका है और 10 मार्च तक चलेगा। 10 मार्च को विख्यात गायिका स्वाति मिश्रा भजन संध्या में शामिल होकर अपने भजनों से भक्तो को सराबोर करेगी।
प्राण प्रतिष्ठा में पंडित सुविमल पांडेय, नीलू सिन्हा, भोकरा राम, मोनू चन्द्रवंशी, मिथुन चंद्रवंशी, गोनू चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी, आकाश चंद्रवंशी, बिक्की शर्मा, बम पांडेय, अशोक केशरी, अमित आर्या सहित स्थानीय लोग योगदन दें रहे है।