श्रीरामपुर में जलमिनार निर्माण के बाद नही मिला ग्रामीणों का लाभ, पहुंचे माले नेता
मुफ्फसिल और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सिर्फ वोट बैंक समझते है जनप्रतिनिधि: राजेश सिन्हा
गिरिडीह। सदर प्रखंड के श्रीरामपुर में टंकी तो बना है, लेकिन पानी नहीं मिलने के कारण जनता में आक्रोश है, यहां तक कि कई बार शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा कोई पहल नही की जा रही है। इसी बीच बुधवार को माले नेता राजेश सिन्हा श्रीरामपुर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि जिस दिन से हर घर नल जल योजना के तहत पानी का टंकी बना उसका कोई भी लाभ ग्रामीणों को नही मिला है।
मौके पर राजेश सिन्हा ने कहा कि जनता राजनीतिक पार्टी पर निर्भर है किंतु खुद से कोई आंदोलन करने के मूड में नहीं है, दो चार अगुवाई जब करते है तो दूसरे दल के लोग क्रांतिकारी सोच वाले के घर आकर कभी पोस्ट देने की बात तो कभी पॉवर लेने की बात कर बरगला जाते है। कहा कि इस इलाके में फैक्ट्री का प्रदूषण जोरो पर है, जीएम जमीन का लूट भारी मात्रा में चल रहा है। कहा कि श्रीरामपुर में जलमिनार निर्माण का लाभ ग्रामीणों को नही मिलना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ी करता है।
मौके पर श्रीरामपुर के माले सचिव सनातन साहू, मजहर, एकराम, शौकत अली, राजेश दास, मजबूल मलिक, मो0 नुरुल, ढालो दास, मुमताज, शेख बाबूलाल, मो0 अलाउद्दीन, मो0 इस्लाम, सुधीर आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.